खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गफर भाई की मंशा अनुरूप वार्डों में स्वीकृत अधूरे कार्यों को करेंगे पूर्ण- महापौर, According to the intention of Gafar Bhai, complete unfinished works in wards will be completed- Mayor

भिलाई। गफ्फार भाई हमेशा हम सबके हृदय में रहेंगे, उनके मंशा अनुरूप वार्ड में अधूरे स्वीकृत कार्यों को पूरा करेंगे! मौका था वार्ड 23 संत रविदास नगर के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे महापौर! नम आंखों से महापौर ने दिवंगत गफ्फार खान को याद किया! आज कैंप टू तालाब के पास जेपी चौक जैतस्तंभ के पास सीमेंटीकरण कार्य लागत राशि 19.98 लाख एवं संत रविदास नगर पार्षद कार्यालय के पास नाली निर्माण कार्य लागत राशि 5 लाख तथा संत रविदास नगर के विभिन्न स्थानों पर नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य लागत राशि 15 लाख के कार्यों की शुरुआत करने महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव वार्ड 23 पहुंचे थे! नागरिकों की उपस्थिति में उन्होंने दो स्थानों पर भूमि पूजन किया! महापौर श्री देवेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि गफ्फार खान के अनुपस्थिति में पहली बार उनके वार्ड में पहुंचा हूं, वार्ड के प्रत्येक कार्य में गफ्फार खान साथ में रहे हैं, इस समय हमारे बीच में नहीं है परंतु हमारे हृदय में हमेशा रहेंगे! उन्होंने कहा कि वार्ड क्षेत्र के परिवार के प्रत्येक व्यक्ति से गफ्फार खान का संपर्क था, उनका न होना अविश्वसनीय लग रहा है! गफ्फार खान के छोटे भाई के रूप में सहभागिता निभाकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा! अमृत मिशन योजना के अंतर्गत हर घर पानी पहुंचाने का संकल्प उनकी बहुत बड़ी देन है, जो कि अब बहुत जल्द पूरा होने जा रहा है! महापौर परिषद की सदस्य एवं जल विभाग की प्रभारी सदरीन बानो का कार्यकाल स्वर्णिम कार्यकाल साबित होगा! उनके अधूरे स्वीकृत कार्यों एवं परिकल्पना को उनके सुपुत्र मन्नान खान एवं हम मिलकर पूरा करेंगे!  भूमि पूजन कार्यक्रम में अंतव्यवसायी सहकारी समिति एवं वित्त विकास निगम की उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, महापौर परिषद के सदस्य जोहन सिन्हा, जी राजू एवं दुर्गा प्रसाद साहू, एल्डरमैन नरसिंहनाथ, डी नागमणि एवं अरविंद राय, डी कॉम राजू, मंच संचालन प्रभाकर जनबंधु ने किया! इसके अतिरिक्त नईम बैग, राजेश गुप्ता, परमिंदर सिंह, दिनेश गुप्ता, रंजू खोबरागडे, निगम से जोन आयुक्त प्रीति सिंह एवं उप अभियंता श्वेता वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे! मोहल्ले वासियों की मांग पर त्वरित रूप से घोषणा- भूमि पूजन के दौरान मोहल्ले वासियों ने मुंडन भवन का संधारण, पीपल पेड़ के चबूतरा का संधारण, जैतस्तंभ के चारों ओर ग्रिल एवं टाइल्स की मांग की! जिस पर महापौर श्री यादव ने इन कार्यों को पूरा करने के लिए घोषणा की! उन्होंने निगम के अधिकारियों को इस कार्य को पूरा कराने के लिए निर्देश दिए! समीप में ही हैंड पंप से कम पानी आने की शिकायत पर महापौर ने स्वयं पानी को चेक किया और पंप सुधार कराने कहा!  कैंप क्षेत्र में खुलेगा अंग्रेजी माध्यम स्कूल  महापौर ने इस बात की भी घोषणा करते हुए कहा कि कैंप क्षेत्र में जल्द ही सेक्टर क्षेत्र और खुर्सीपार क्षेत्र की तरह है अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोला जाएगा! श्री यादव ने मंच के माध्यम से कहा कि इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से चर्चा हो चुकी है! उन्होंने यह भी कहा कि कैंप क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही क्षेत्रवासियों इसकी सौगात मिलेगी, खेल क्षेत्र के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा! विवाह समारोह इत्यादि के लिए सर्व समाज धर्म के लिए मांगलिक भवन भव्य रुप से तैयार हो रहा है इसका फायदा भी क्षेत्रवासियों को बहुत जल्द मिलेगा!

Related Articles

Back to top button