खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने सुबह से फील्ड पर पहुंच रहे निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी, Rituraj Raghuvanshi, corporation commissioner, reaching the field since morning to encourage the cleaning workers

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी सफाई व्यवस्था देखने प्रात: 6 बजे से निगम क्षेत्र के किसी भी स्थल का औचक निरीक्षण कर रहे हैं! आज निगमायुक्त प्रात: पावर हाउस स्थित जवाहर मार्केट पहुंचे वहां उन्होंने बाजार के मुख्य मार्ग और आंतरिक मार्गों के स्थलों में सफाई की व्यवस्था देखी! बाजार के मुख्य मार्गों की सफाई व्यवस्था देखकर संतुष्टि जताई उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों के कार्यों को लेकर उनका हौसला बढ़ाया! और कहा कि जिस तरह से बाजार के मुख्य सड़कों की सफाई हो रही है उसी तरह बाजार के अंदरूनी इलाके में भी सफाई अच्छे से हो! आयुक्त ने बाजार के सकरी गलियों में सफाई का निरीक्षण किया, कुछ स्थानों पर कचरा मिला परंतु कर्मचारी सफाई करते हुए उसी ओर आते हुए दिखाई दे रहे थे! इस पर आयुक्त रघुवंशी ने कहा कि सफाई कार्य में समय अत्यंत महत्वपूर्ण है समय पर यदि स्वच्छता कर्मचारी आएंगे तो कार्य में और भी तेजी आएगी! बाजार लगने के पूर्व संपूर्ण सफाई तभी हो पाएगी! समय पर कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को निर्देश दिए!  आयुक्त श्री रघुवंशी ने सर्कुलर मार्केट पहुंचकर बाजार के कोने-कोने का निरीक्षण किया और सफाई कार्य का बारीकी से अवलोकन किया! उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जानकारी ली इस पर अधिकारियों ने बताया कि 35 कर्मचारी बाजार के सफाई व्यवस्था में तैनात है! स्वच्छता कर्मचारी झाड़ू, हैंड ट्राली, ट्रैक्टर एवं अन्य संसाधनों के उपयोग से सफाई कार्य को अंजाम देते हुए दिखे! श्री रघुवंशी ने नालियों की सफाई भी देखी और एक स्थल पर नाली में कचरा देखने पर उन्होंने कहा की नालियों में कचरा का जमाव न हो अन्यथा जल प्रवाह प्रभावित होगी और ओवरफ्लो होने की संभावना बढ़ेगी! उन्होंने बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन सुबह और रात्रि दोनों पालियों में सफाई निरंतर कराने के निर्देश दिए!

Related Articles

Back to top button