छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जनता से अपार स्नेह मिला,चुनौतियों के बावजूद जीत सुनिश्चित: विजय बघेल

भिलाई- दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनआर्शीवाद यात्रा पाटन विधानसभा से जनता से आर्शीवाद प्राप्त किया। हमेशा की तरह पुजा अर्चना के साथ विजय बघेल ने सबसे पहले ग्राम औंधी में आमजनता से आर्शीवाद प्राप्त किया। फिर वे नारधी गए,इसके बाद उन्होंने लगातार बटंग,पाहंदा,अमलेश्वर.डीह में जनसभाएं कर क्षेत्र के विकास और मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने जनता से आर्शीवाद मांगा। इस दौरान विजय बघेल ने अपनी सभा में कहा कि,जनता का जिस तरह हमें अपार स्नेह मिल रहा है उससे घबराकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पाटन से बाहर नहीं निकल पा  रहे है। मुझे विश्वास ही नहीं पक्का यकीन है हम हर चुनौती का मजबूती से सामना करते हुए जनता जर्नादन से सेवा करने का आर्शीवाद प्राप्त करने में सफल रहेंगे।

इसके बाद के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल लगातार अनेक गांवों में पैदल घुम-घुमकर जनता का आर्शीवाद प्राप्त करते रहे। इस दौरान स्नेह स्वरूप कई जगह उन्हें ग्रामवासी द्वारा आरती उतारकर आर्शीवाद प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button