छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
वार्ड सनतावन में एक करोड़ 11 लाख रूपये से होने वाले कार्यों का आज देवेन्द्र करेंगे भूमिपूजन
भिलाई। नगर के वार्ड 57 में कई विकास कार्यों के लिए भिलाई विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव के प्रयास के एक करोड़ 11 लाख रूपये स्वीकृत हुआ है। इस राशि से होने वाले विकास कार्यों का 6 दिसंबर को सडक 67 के पास स्थित ओपन जिम उद्यान में प्रात: साढे 10 बजे, सडक 74 में प्रात: 11 बजे, सडक 34 के किनारे सडक साढे 11 बजे और पुलिस लाईन में दोपहर 12 बजे भिलाई विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव भूमिपूजन करेंगे।