सीएम, मोतीलाल और चार मंत्रियों को घुमाने के बावजूद प्रतिमा का पराजय निश्चिित
देश में है मोदी की लहर, विजय बघेल की जीत सुनिश्चित-पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय
भिलाई। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने आयोजित प्रेसवार्ता में बड़े स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश में मोदी की लहर है और दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विजय बघेल अच्छे मतों से विजयीश्री हासिल कर रहे है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल 4 मंत्री 8 विधायक और कांग्रेस के बुर्जुग नेता मोतीलाल वोरा को पिछले 7 दिन से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के पक्ष में बेचारे वोरा को हाथ पकडक़र गली-गली घुमाया जा रहा है। कांग्रेस को अपनी पराजय का अहसास हो चुका है और राहुल गांधी की सभा भिलाई में होने की वजह से कांग्रेस की हार और सुनिश्चित हो गई है। बीएसपी के पे रिविजन के मामले में ना ही राहुल गांधी को पता है और ना ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को। ये एनजीएस का मामला है। मुख्यमंत्री का 60 दिन बनाम 60 महीना के उत्तर पर श्री पांडेय ने कहा कि मोदी जी ने 60 दिनों में ही पाकिस्तान से अभिनंदन को लाकर पाक को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और देश का नाम रौशन किया। भिलाई नगर निगम में सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ गया है। सौ दिन में भिलाई निगम में विकास संबंधी कोई ऐसा नया काम नहीं हुआ है। जो चल रहे थे उसे भी बंद करा दिए गए। आज भी मोदी के पक्ष में लहर है। विजय बघेल भारी मतों से विजयी प्राप्त करेंगे। राहुल गांधी के 72 हजार मामले में कहा कि 60 लाख करोड़ कहां से आएगा ये राहुल बताएं। छत्तीसगढ़ में 22 दिनों में ट्रेजेडी नहीं खुली और तनख्वाह देने के लिए लाले पड़े हुए है। राहुल यदि 72 हजार का फार्मुला अपनाते है तो देश की ट्रेजडी 22 दिनों में ही बंद हो जाएगी। कांग्रेस के लोग लीज के मामले में झूठ बोलते है। पे रिविजन के मामले में ताम्रध्वज साहू व मोतीलाल वोरा ने संसद में आवाज क्यों नहीं उठाई और अब क्यों उठा रहे है।
कांग्रेस सरकार में बढ़ें अपराध
श्री पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री के गृह संसदीय क्षेत्र में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ा है। हत्या से लेकर चोरी, चैन स्नैचिंग सहित महिलाओं को जिंदा जलाने तक के अपराध यहां पिछले 100 दिनों में हुए।
राहुल गांधी खड़ें हैं झूठे लोगों के साथ
श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे झूठ नहीं बोलते और झूठ बोलने वाले मोदी जी के साथ जाओ। मैं राहुल गांधी को यह कहना चाहता हूं कि लगातार पिछले कई चुनावों से कांग्रेस भिलाई में लोगों को लीज के मुद्दे पर झूठ बोलती आ रही है। इसके विपरीत भाजपा और नरेंद्र मोदी द्वारा केवल सच्चाई कही जा रही है भले इसके परिणाम कुछ भी हों। इससे साफ है कि राहुल गांधी स्वयं झूठ बोलने वालों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर लोगों को छला है। चाहे रोजगार की बात हो, किसानों की ऋणमाफी की बात हो या चाहे शराबबंदी हो। यह सब केवल झूठ है। जब कांग्रेसी ही शराब बेच रहे हैं तो शराबबंदी कैसे हो सकती है। इतने सारे झूठ के बाद अब एक और बड़ा झूठ बोलकर फिर से लोगों को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें 72 हजार रूपए दिये जाएंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि इनके फार्मूले के हिसाब से इतना पैसा आएगा कहां से ? उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में इस झूठ का नतीजा देखने को मिला था कि 22 दिनों तक ट्रेजरी का सर्वर बंद कर दिया गया था। अगर 72 हजार वाले झूठ के नतीजे की बात करें तो मुझे लगता है कि साल में केवल 22 दिन ही देश की ट्रेजरी खुल पाएगी।
नहीं होगा बीएसपी का निजीकरण
श्री पाण्डेय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि किसी भी हाल में बीएसपी का निजीकरण नहीं किया जाएगा। यह केवल सीटू द्वारा बीएसपी कर्मियों को बरगलाने के लिए कहा जा रहा झूठ है। यह यूनियन लगातार लोगों को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है। यह कांग्रेस की सहयोगी बनकर काम कर रही है जो केवल झूठ ही कह रही है।
भिलाई निगम हो लगातार हो रहा भ्रष्टाचार
श्री पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है। यह स्वयं लोगों द्वारा कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तो सरकार बनने के बाद से निगम क्षेत्र में कोई नया काम स्वीकृत नहीं हुआ है। जो पहले स्वीकृत हुए वो अब तक या तो शुरू नहीं हो पाए और जो शुरू हुए उन्हें रोक दिया। इनका सबका एक मात्र कारण है भ्रष्टाचार। इस भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा उदाहरण है सफाई ठेका। जिस सफाई व्यवस्था से भिलाई स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल आया आखिर उस व्यवस्था को क्यों बदलना पड़ा? यहां तक इस व्यवस्था को बदलने के साथ ही 4 करोड़ रूपए अधिक क्यों खर्च करने पड़ रहे हैं? किवार द्वारा एक बार पहले ही भिलाई को इतना बड़ा चूना लगाया जा चुका है उसके बावजूद ये व्यवस्था बनाने की जरूरत क्यों पड़ रही है? इन सब सवालों का एक ही जवाब है वह है भ्रष्टाचार।