छत्तीसगढ़

नेता प्रतिपछ धरम लाल कौशिक खेल रहे भूमि पूजन-भूमि का खेल

नेता प्रतिपछ धरम लाल कौशिक खेल रहे भूमि पूजन-भूमि का खेल….अजय शर्मा सबका संदेश
सिरगिट्टी मुक्ति धाम से बजरंग चौक सिरगिट्टी तक PWD सड़क का निर्माण किया जा रहा है,सड़क का भूमि गीपूजन पहले ही महापौर रामशरण यादव, छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव जी के द्वारा किया जा चुका है,उसके बाद भी नेताप्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक और उनके पार्षद चुनाव हारे प्रत्याशी सत्ता का नशा नही उतरा है अभी भी भूमिपूजन की जगह खोज रहे है अगर बीजेपी नेताओ को नही पूछे तो खुद ही नारियल और मिठाई लेकर पहुँच जाते है भूमिपूजन करने ।
बीजेपी शासन काल मे उस समय फंड भी पास नहीं हुआ था ।विधानसभा चुनाव के समय से ही सिरगिट्टी की जनता को ठगते आ रहे है कि रोड़ पास हो गया है। लेकिन राजनीतिक लाभ के चलते इसका भूमि पूजन कर दिया गया था। ज्ञात हुआ कि इस सड़क का विधिवत् भूमि पूजन महापौर महोदय के द्वारा 27 नवंबर को किया गया था एवं इस सड़क का निर्माण कार्य भी सुरु हो चुका है।
उसके बाद फिर भूमिपूजन का खेल,खेल रहे है बीजेपी नेता

Related Articles

Back to top button