छत्तीसगढ़

राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी

राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020
स्वच्छता हम सबकी जिम्मेदारी – श्रीमती चन्द्रा अजय शर्मा सबका संदेश
विभिन्न विधाओं में 21 प्रतिभागियों को सम्मान किया गया
जांजगीर-चांपा जब 05 दिसंबर 2020/ स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता के लिए राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के अंतर्गत विभिन्न 21 विधाओं में ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के चयनित प्रतिभागियों को आज जिला पंचायत के सभाकक्ष मे आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र और सम्मान राशि प्रदान की गई। प्रतिभागियांे के बैंक खाते में सम्मान राशि आॅनलाईन हस्तांतरित की गई। प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सभापति स्वच्छता स्थायी समिति श्री निर्मल सिन्हा, कलेक्टर एवं स्वच्छता प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री यशवंत कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल एवं उपस्थित अथितियों ने प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए महिला और पुरुषों की समान जिम्मेदारी है। इसके लिए सरकार द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप लोगों के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आया है। घर, मोहल्ला, गांव, नगर की स्वच्छता के लिए सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम सबके विकास के लिए स्वच्छता की भूमिका महत्वपूर्ण है।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एवं विभिन्न स्वच्छता योजनाओं के माध्यम से लोगों केें व्यवहार मे सकारात्मक परिवर्तन के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। योजना के तहत शौचालय निर्माण आदि की कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन की सफलता के लिए स्कूली बच्चों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। स्कूली बच्चों के माध्यम से समाज व परिवार में सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए देश सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का उदाहरण दिया। कलेक्टर ने कहा कि हम सबको भी अपने घर मोहल्ला, गांव और शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। सभापति स्वच्छता स्थाई समिति श्री निर्मल सिन्हा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल ने भी स्वच्छ भारत मिशन एवं राज्य स्वच्छता पुरस्कार 2020 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार साहू, श्रीमती इंदिरा राजेश लहरे, प्रतिभागी, अभिभावक व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button