खास खबरमध्यप्रदेश

ट्रक से टकराने के बाद ट्रॉले में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर, Trolley caught fire after hitting truck, driver burnt alive

भोपाल/ धार मध्यप्रदेश के महेश्वर में ऐसा हादसा हुआ, जिसके बारे में जानकर हर किसी की रूह कांप जाएगी। दरअसल, गणपति घाट पर एक मिनी ट्रक और सीमेंट से भरे ट्रॉले में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहन धूं-धूं कर जल गए। हादसा इतना भयंकर था कि वाहन चालकों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। ऐसे में ट्रॉला का चालक जिंदा जल गया ।
हालांकि, मिनी ट्रक का चालक गाड़ी से बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन वह भी झुलस गया । उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे इंदौर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक मिनी ट्रक इंदौर से मुंबई जा रहा था। रास्ते में ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और मिनी ट्रक डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में चला गया। इस दौरान वह सामने से आ रहे सीमेंट से लदे ट्रॉले से टकरा गया। जोरदार टक्कर के चलते दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। हादसे के दौरान ट्रॉले का चालक गाड़ी में ही फंसा रह गया और जिंदा ही जल गया। वहीं, मिनी ट्रक का ड्राइवर किसी तरह गाड़ी से बाहर निकल सका, लेकिन भीषण आग के चलते वह बुरी तरह झुलस गया। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को हादसे के बारे में बताया, जिसके बाद आग बुझाई गई। जानकारी के मुताबिक, हाईवे पर हुए भीषण हादसे के बाद लंबा जाम लग गया। इस दौरान वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, जिसके बाद हालात सामान्य हो सके। इस दौरान हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाया गया।

Related Articles

Back to top button