छत्तीसगढ़

यात्रियों से दुर्व्यवहार व छमता से कई गुना सवारियों पर नही हो रही कोई कार्यवाही

  • परिवहन विभाग के नियमों की बस संचालक उड़ा रहे धज्जियां
  • बसों में नही लगा है रेट लिस्ट मनमाने वसूल रहे हैं किराया

केशकाल । लगातार बस संचालकों  का यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार  बढ़ता ही जा रहा है । यात्री किराया देकर बसों में सवार तो होते हैं, लेकिन बस  संचालको के  व्यवहार से ऐसा प्ररित होता है जैसे मुफ्त में सफ़र करवाया जा रहा हो
  ऐसे ही एक दुर्व्यवहार की शिकायत नीली जब शनिवार को एक यात्री शाम 6:35 को कोंडागांव नारायणपुर चौक में केशकाल जाने के लिए रॉयल बस सीजी 04 एमई 6909 में सवार हुआ।क्षमता से कई गुना सवारियों से भरे बस में  कंडक्टर बकायदा फरमान सुना रहा था कि  जो सवारी 5 से 10 किमी में उतरने वाले यात्री है  दरवाजा के पास खड़े रहेंगे।
वहीं शिकायत कर्ता ने बताया कि अंदर बहुत भीड़ थी जिसपर  रास्ते मे सीट खाली होने की गुजारिश पर  रॉयल बस के ड्राइवर ने उक्त यात्री 40-50 किलोमीटर के सफर में सीट नही मिलने व खड़े-खड़े सफर करने की हिदायत देदी वही नाटक करने पर  बस से उतार देने की धमकी तक दे डाली,डर से यात्री मजबूरन खड़े-खड़े कोंडागॉव से केशकाल 65 किलोमीटर के सफर को गंतव्य तक पहुंचा।

बस संचालको का यात्रियों के प्रति बढ़ता जा रहा है दुर्व्यवहार-

बस संचालको की  मनमानी और यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार लगातार बढ़ता ही जा रहा ,कभी यात्रियों से अधिक पैसा ले लेते हैं और वापस करने का नाम ही नही लेते  तो वही बसों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बिठा  लेते आम बात हैं, वही यात्रियों को अक्सर दूसरे जगह उतार देने की शिकायतें भी अक्सर आती है।

बसों में नही लगा है रेट लिस्ट मनमाने वसूल रहे हैं किराया-

परिवहन विभाग से जारी मूल्य सूची  बसों में नही लगा है जिसका फायदा उठाते और मनमाने यात्रियों से अधिक पैसा ले रहे हैं वही ग्रामीण अंचल के  कई यात्रियों को पैसा लेकर टिकट ही नही दिया जाता । हालांकि कुछ बसों में  इलेक्ट्रॉनिक मशीन से टिकट दिया जाता हैं,लेकिन आधे से अधिक वाहनों में आज भी इलेक्ट्रॉनिक मशिन का उपयोग जान बूझ कर नही किया जा रहा है।

परिवहन विभाग के नियमों का बस संचालक उड़ा रहे धज्जियां-

छत्तीसगढ़ शासन एवं परिवहन विभाग के व्दारा जारी नियमों का बस संचालक खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं कई बसों में ड्राइवर व कंडक्टर बिना ड्रेस कोड के ही बेधड़क चल रहे हैं तो  परिवहन विभाग द्वारा जारी सीटों से कई गुना अधिक सवारी बिठाया जा रहा है जिस पर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही करते नजर नही आते, जानकारी लेने पर पता चला कि बस संचालको के अनियमितता पर विभाग द्वारा अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नही की गई है।

वर्शन–
      संचालको को परमिट नियम व शर्तों के आधार पर ही दिए जाते है परमिट पर सारी शर्ते मेंसन होते है,नियमो के उलंघन पर परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही भी होती है,परमिट जिला जगदलपुर व रायपुर से  जारी हुए है,जल्द ही जारीकर्ता कार्यालयों से सामंजस्य बना कर मिल रही शिकायतों पर कार्यवाही की जाएगी..

                                                चुन्नूलाल देवांगन,
                                         जिला परिवहन अधिकारी
                                                    कोंडागॉव

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button