छत्तीसगढ़
शनिवार को दोपहर बाद अचानक आई आंधी ने भारी तबाही मचाई
कोंडागांव / बफना – अचानक बेमौसम के आंधी तूफान से ग्राम बफना में दोपहर 4:30 बजे करीब कुंवर सिंह पिता लखमु राम के घर की छप्पर को हवा में उड़ा फेंका ,जिसमें जनधन की काफी नुकसान पहुंचाया । ग्राम पंचायत द्वारा इंदिरा आवास योजना से मिला हुआ घर को अचानक आई आंधी ने भारी तबाही मचाई
जिस घर मे तीन बच्चे और पति पत्नी रह रहे थे ।
कुंवर सिंह का कहना हमें बिजली की गड़गड़ाहट से काफि डर लग रहा था एवं ओला गिरने से भी काफी नुकसान पहुंचाया । बरसात नजदीकी पहुंच रहा है ,हम इसकी कैसी व्यवस्था करें ,इसकी चिंतित में है और इसकी सूचना ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीणों को सूचना पर घटना के बारे में सरपंच ने हल्का पटवारी को मौके की जांच के लिए सूचना दिया गया।
सबका संदेस ब्यूरो कोंडागांव 9425598008