डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल सिदार नोडल अधिकारी नियुक्त
डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल सिदार नोडल अधिकारी नियुक्त
कवर्धा, 04 दिसम्बर 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तैयार कर समय पर उपलब्ध कराने के लिए जिले में विधानसभा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार सिदार का नियुक्त किया है। उनके अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर लिंक ऑफिसर होंगे।
क्रमांक-1082/गुलाब डडसेना/ढाले
एक विपत्तिग्रस्त परिवार को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर
कवर्धा, 04 दिसम्बर 2020। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र छह-चार के तहत एक विपत्तिग्रस्त परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके तहत पंडरिया तहसील के ग्राम पाण्डातराई निवासी खुशबु तालाब में डूबने से मृत्यु हो जाने पर विपत्तिग्रस्त श्री राधेश्याम निषाद को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।