तिल्दा में मना हनुमान जन्मोत्सव
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ तिल्दा नेवरा- नेवरा पुरानी बस्ती में रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव मनाया गया। हनुमान भक्तों ने रात आठ बजे से शोभा यात्रा का आरंभ किया जो नगर के विभिन्ना स्थानों से होते हुए वापस पुरानी बस्ती में रामायण पारा के पास समाप्त हुई। कार्यक्रम पुरानी बस्ती नेवरा में सुबह नौ बजे से आरंभ था। हनुमानजी की पूजा आरती, कथा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। उसके बाद नगर के युवाओं द्वारा हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्य डिकेश वर्मा ने बताया कि यह आयोजन उनकी समिति लगभग पिछले 15 सालों से कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोगी रामजी वर्मा, राजू वर्मा, रविकांत, आशीष, पप्पू निर्मलकर, सुनील सोनी, सुखदेव, पोषण, सुधीर, लखेन्द साहू, विकेश, संतोष, अलख, गोलू धुरंधर आदि थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117