छत्तीसगढ़

नंदनी क्षेत्र के डायल 112 में महिला को नवजीवन देने में सहयोग की भावना से जान बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया

राकेश जसपाल की कलम से

नंदिनी अहिवारा-डायल 112 नंदनी थाना रात्रि 11:00 बजे पेमेंट मिलने पर तत्काल बोड़ेगांव नंनकठी पहुंचकर परिवारिक कारणों वश जहर खाकर बेहोश गायत्री यादव उम्र 52 वर्ष पड़ी हुई थी उन्हें ऐसी अवस्था में मूर्छित होकर अपनी अंतिम सांस गिन रही थी। ऐसे घड़ी में नंदनी थाना के आरक्षक मानिकचंद एवं उनके साथी ने उन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा पहुंचाएं जिससे उनकी इलाज समय पर होने से आज गायत्री यादव की जान बचा ली गई। 112 की आरक्षण मानिकचंद और वाहन चालक का यह कार्य सराहनीय रहा और क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक, नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री सेंटी दासएवं प्रगतिशील पत्रकार संघ के महासचिव राकेश जसपाल और सचिव कुंवर सिंह चौहान ने पुलिस आरक्षक मानिकचंद एवं वाहन चालक जिन्होंने अपना कार्य गंभीरता एवं निष्ठावान के साथ करने पर महिला की जान को बचाए हैं नंदनी थाना प्रभारी लक्ष्मण कमेटी को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्हें डिपार्टमेंट वह शासन की ओर से पुरस्कार मिलना चाहिए।

Related Articles

Back to top button