छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पटरीपार के विकास के लिए विधायक ने की मुख्यमंत्री से चर्चा

भिलाई। शहर विधायक की पहल पर विज्ञान भवन व एसपी बंगले के सामने बनाई गई छत्तीसगढ की लोक कला से संबंधित झांकियों, लोनिवि कार्यालय एवं आदिम जाति विकास प्राधिकरण कार्यालय के लोकार्पण पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वोरा ने शहर के सर्वांगीण विकास पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पटरी पार क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान देने का आग्रह करते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं जिसके लिए कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता है। पटरी पार में सडक नाली प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अपग्रेडेशन, उन्मुक्त खेल मैदान, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निर्माण की जरूरत है जिसके लिए विस्तृत कार्ययोजना एवं राशि की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि शासन से विकास कार्यों के लिए राशि जारी करने में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शहर में धीमी गति से चल रहे दो स्थानों धमधा नाका एवं रायपुर नाका अंडरब्रिज निर्माण की शिकायत करते हुए हुए श्री वोरा ने मुख्यमंत्री एवं लोनिवि मंत्री से मामले को संज्ञान में लेकर विभागीय निर्देश देने का आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button