छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य अब 15 दिसंबर तक

दुर्ग। भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली के निर्देशनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलया जाएगा। इस अवधि में 15 दिसंबर तक कार्यालयीन दिवसों में सभी मतदान केंद्रों में दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। विशेष अभियान दिवस के तहत 12 दिसंबर एवं 13 दिसंबर अवकाश के दिनों में भी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। सतत् अद्यती करण के तहत् मतदाता सूची में नाम जोडऩे, काटने एवं संशोधन के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे नागरिक जिनकी आयु 01 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। पुनरीक्षण के समय प्राप्त दावा-आपत्ति की सूची निर्वाचन कार्यालय के वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी। सूची में आपत्ति होने पर संबंधित निर्वाचक व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जोडऩे, काटने, संशोधन एवं स्थानांतरण के लिए एनवीएसपी डाट इन पोर्टल में आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button