खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बीडीए का हो गठन: मंगा सिंह
भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी कौमी एकता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंगा सिंह ने भिलाई विकास प्राधिकरण बीडीए गठन करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मंगा सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके भिलाई प्रवास के दौरान मुलाकात कियाण् इस दौरान उन्होंने शहर के समुचित विकास के लिए रायपुर की तर्ज पर भिलाई में भी विकास प्राधिकरण गठन करने की मांग के साथ एक ज्ञापन सौंपा। मंगा सिंह ने कहा कि भिलाई विकास प्राधिकरण के गठन करने से शहर का बेहतर तरीके से विकास हो सकेगा।