छत्तीसगढ़

नवा छत्तीसगढ़ के दो वर्ष पूर्ण होने पर एक साथ वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन प्रतिभागी 04 से 10 दिसम्बर 2020 तक करा सकते हैं आॅनलाईन पंजीयन

नवा छत्तीसगढ़ के दो वर्ष पूर्ण होने पर एक साथ वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन
प्रतिभागी 04 से 10 दिसम्बर 2020 तक करा सकते हैं आॅनलाईन पंजीयन

देव यादव बेमेतरा 03 दिसम्बर 2020- छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अनुसार नवा छत्तीसगढ़ के दो वर्ष पूर्ण होने पर 13 नवम्बर 2020 को राज्य भर में एक साथ वर्चुअल मैराथन दौड़ होना तय किया गया था। इस हेतु बेमेतरा जिले के प्रतिभागी भी 04 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2020 तक http://jansampark.cg.gov.in, http://dprcg.gov.in, ttp://www.sportsyw.cg.gov.in पर जाकर प्रतिभागी जनसंपर्क विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वेबसाइट में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीयन आॅनलाईन करा सकते है। कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किसी भी स्थिति में मैराथन दौड़ के प्रतिभागी, समूह में एकत्रित नही होंगे प्रतिभागी पार्क/मैदान/रोड या अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर दौड़ते हुए अपनी 20 से 30 सेकंड का विडियों व फोटो हैशटैग #runwithChhattisgarh के साथ फेसबुक या ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते है फोटो या विडियों अपलोड करने का समय 13 दिसम्बर 2020 को प्रातः 06 बजे से 11 बजे तक है। प्रथम 300 से 500 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु टी शर्ट का वितरण किया जाएगा इसके अलावा इच्छुक धावक भी http://www.sportsyw.cg.gov लिंक मे छ.ग. शासन द्वारा अधिकृत लोगो एवं स्लोगन की तस्वीर आॅनलाइन उपलब्ध है प्रिन्ट आऊट निकाल कर सफेद टीशर्ट में 13 दिसम्बर को दौड़ते हुए अपना विडियों व फोटो उपरोक्त हैशटैग के साथ फेसबुक या ट्वीटर पर अपलोड कर सकते है।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव मो 9098647395

Related Articles

Back to top button