पांच जनवरी को शनिश्चरी अमावस्या मनायी जाएगी

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- चतुग्र्रही योग में पांच जनवरी को शनिश्चरी अमावस्या मनायी जाएगी। धनु राशि में सूर्य होने के कारण धन की प्राप्ति के लिए लक्ष्मी की आराधना, पितृ दोष शांति एवं शनि को प्रसन्ना करने का सबसे श्रेष्ठ दिन रहेगा। ज्योषिताचार्यो के अनुसार शनिश्चरी अमावस्या पांच जनवरी को मनायी जाएगी। इस दिन धनु राशि में सूर्य के साथ चन्द्र, बुध व शनि की युति होने के कारण चतुग्रही योग बन रहे है। धनु राशि में सूर्य ग्रह के चलते शनिश्चरी अमावस्या का महत्व सूर्य और शनि की युति के कारण और अधिक बढ़ जाता है। इस दिन धन की प्राप्ति के लिए कनक धारा स्त्रोत का पाठ, दुर्गा सप्तशती चरित्र का पाठ, अन्नपूर्णा स्त्रोत का पाठ वैदिक विधि से करने से मॉ लक्ष्मी प्रसन्ना होकर अपार संपत्ति प्राप्त कराती है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117