Accidentछत्तीसगढ़

कोंडागांव टोल प्लाजा के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति कि मौत, 2 गंभीर घायल

कोंडागांव। बीती रात करीब 10 बजे कोंडागांव मसोरा टोल प्लाजा के समीप बिजली टावर के सामने नेशनल हाइवे 30 पर मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति खड़ी कार के पीछे से जा टकराये जिसमे से एक व्यक्ति की मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई व दो व्यक्ति घायल अवस्था मे जिला अस्पताल कोंडागांव में भर्ती किये गये जहां पर उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जगलपुर रेफर कर दिया गया।

घटना में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव के समीप ग्राम मसोरा से बुधवार की रात करीब 10 बजे तीन युवक एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 27 एल 7628 पर सवार होकर नेशनल हाइवे 30 पर स्थित मसोरा टोल प्लाजा की तरफ निकले थे तभी मसोरा बिजिली सब स्टेशन टावर के सामने सड़क के किनारे खड़ी इंडिका कार क्रमांक सीजी 13 यूए 0896 के पीछे से जा टकराये, टक्कर इतनी जबजस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये और मौके पर ही हेमंत मरकाम पिता सुकलु उम्र 19 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी और अन्य दो व्यक्ति विजय नेताम पिता मेहत्तर उम्र 20 वर्ष व पदम मरकाम पिता उपासु उम्र 21 वर्ष को गंभीर रूप से घायल अवस्था मे मोके पर पहुँची पुलिस की टीम ने एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर प्राथमिक उपचार करने के पश्चात घायलों को बेहतर इलाज के जगदलपुर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। तीनो ही व्यक्ति ग्राम मसोरा के निवासी बताये जा रहे है। उक्त घटना का कोंडागांव पुलिस थाने ने मामला दर्ज कर विवेचना सुरु कर दी है।

http://sabkasandesh.com/archives/87563

http://sabkasandesh.com/archives/87796

http://sabkasandesh.com/archives/87108

http://sabkasandesh.com/archives/87116

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button