सोनी सोड़ी पहुँची नारायणपुर, लापता 6 किसानों के परिवार को न्याय दिलाने प्रशासन से की अपील

कोंडागांव/नारायणपुर। बुधवार 2 नवम्बर को आदिवासी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोड़ी नारायणपुर के दौरे पर पहुँची जहां जिला के सभी सामाजिक कार्यकर्ता व समाज के पदाधिकारियों से मुलाकात की। जिला के अंदरूनी इलाकों की जानकारी देते हुए समस्त पदाधिकारीयों ने बताया कि बीते वर्ष अगस्त 2019 को अबूझमाड़ के गाँव गुमरक्का में घटित फर्जी मुठभेड़ में 3 आदिवासी को मारने और उनके सदमें में आकर 2 बच्ची सहित 1 महिला फांसी लगाई थी और 6 ग्रामीण किसानों को पुलिस द्वारा गायब करने पर वर्तमान में चल रहे कढ़ियामेटा जन आंदोलन के बारे में जानकारी ली और लापता 6 किसानों के परिवार को 12 घंटे में न्याय दिलाने कलेक्टर, एसपी से अपील की। उसके बाद छोटेडोंगर (नारायणपुर) आमदई पहाड़ में माइनिंग जो निक्को कम्पनी द्वारा मनमाने अवैध रूप से खनन कर रही है वो भी ग्राम सभा के बिना सहमति के। इस बैठक में पता चला कि जिला कलेक्टर, एसपी जन सुनवाई में गये और ग्रामिणों को पुलिस की दबाव में 2-3 करके टोकन के माध्यम से अंदर भेजकर जबरन से हस्ताक्षर करवाये है, यह बात को सुनकर सोनी सोड़ी आगे का फैसला जनता के साथ करने बात कही।
http://sabkasandesh.com/archives/87563
http://sabkasandesh.com/archives/87108
http://sabkasandesh.com/archives/87116
http://sabkasandesh.com/archives/87785