गुजराती समाज से वोरा ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन
दुर्ग। कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को विजयी बनाने कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। सांसद मोतीलाल वोरा व विधायक अरुण वोरा ने प्रचार अभियान को और भी तेजी प्रदान करते हुए वोरा निवास में पार्षदों,छाया पार्षदों,सेक्टर प्रभारी,बूथ प्रभारी व ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारियो की बैठक ली और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिए। सांसद मोतीलाल वोरा, विधायक अरुण वोरा पोटियाकला में सत्संग भवन में आयोजित सर्वसमाज की सभा मे शामिल हुए।यहाँ उपस्थित समाज अध्यक्षों ने सांसद मोतीलाल वोरा को आश्वस्त किया कि पोटियाकला के सभी लोग कांग्रेस के साथ हैं और हम सब कांग्रेस को वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।ज्ञात हो कि विधायक अरुण वोरा ने पोटियाकला में 1 करोड़ रूपये से ज्यादा के विकास कार्य जिसमें सडक़ नाली,मंच निर्माण व भवम निर्माण स्कूल ,शौचालय निर्माण करवाये है। सांसद मोतीलाल वोरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है।कांग्रेस ने हमेशा सर्वसमाज के हित के लिए काम किया है।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने घोषणा की है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सभी गरीब परिवारों को हर माह 6000 रुपये न्यूनतम आय के रूप में दिया जाएगा और यह राशि हर परिवार के महिला मुखिया के बैंक खाते में दिया जायेगा। सरकारी नौकरी के खाली सभी पदों को भरा जावेगा जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।सरकारी स्कूलों व महाविद्यालयो में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने शिक्षकों व प्रोफेसर की नियुक्ति गुणवत्तायुक्त शिक्षा की व्यवस्था की जावेगी।स्वरोजगार हेतु महिलाओं व युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने लघु उद्योग स्थापित करने कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना करने हेतु कांग्रेस की सरकार कार्य करेगी।
सांसद प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर ने अत्यंत भावुक होकर कहा कि सांसद बाबूजी मोतीलाल वोरा पिछले 5-6 दिनों से मेरे लिए यहाँ दिल्ली से आकर दुर्ग भिलाई वैशालीनगर में लगातार प्रचार कर रहे है। मेरे पिता दाऊ वासुदेव चंद्राकर के जाने के बाद बाबूजी मोतीलाल वोरा मेरे पिता की भूमिका अदा करते हुए लगातार मुझे आशीर्वाद प्रदान किया है। मुझे कांग्रेस के पंजा छाप पर बटन दबाकर विजयी बनावें। इस कार्यक्रम में अजय मिश्रा,शलभ साहू,भोजराज यादव ,रागिनी साहू,अनुप चंदनिया, किशुन साहू,राधेश्याम शर्मा,भवरलाल जैन,परमजीत सिंह भुई, रत्ना नारमदेव,संगीता वाघेला, सुमन पांडेय, अनिता तिवारी,राजकुमार नारायणी,सोनम नारायणी,प्रवक्ता देवेश मिश्रा,अंशुल पांडेय,मासुब अली,राकेश शर्मा,विकास यादव,मोहित कुमार,कय्यूम खान,दिनेश लारोकर, अंजोरी साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।