छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिलाई। राज्य सरकार द्वारा पाटेश्वर धाम स्थित संत बालकदास के आश्रम को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है  जिससे हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। इस तारतम्य में श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा 6 दिसंबर को दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। पाटेश्वर धाम के संत बालकदास से भेंट के बाद समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि बालोद में स्थित यह आश्रम जामड़ी पाटेश्वर धाम 1975 से सदगुरूदेव श्री राजयोगी बाबा की तपस्थली है। यहां बाल योगेश्वर संत बालकदास द्वारा सनातन धर्म के लिए समाज के कल्याण हेतु कार्य किये जाते हैं। उस स्थान को हटाने के लिए वन मण्डलाधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया है जो कि लोगों की आस्था के खिलाफ है।

श्री पाण्डेय ने बताया कि यह आश्रम प्रदेश ही नहीं अपितु अन्य राज्यों से आने वाले अनुयायियों की आस्था का केंद्र है, जहां पर कौशिल्या जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है। यह हिन्दू समाज के लिए पूजनीय स्थल है। ऐसे स्थान को हटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया यह नोटिस द्वेवपूर्ण है और हिन्दू समाज की भावनाओं पर कुठाराघात है। श्री पाण्डेय ने राज्य सरकार ने मांग की है कि इस नोटिस को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार से इस आश्रम को नुकसान पहुंचाया गया और धार्मिक कार्यों में बाधा डालने का प्रयास किया गया तो श्रीराम जन्मोत्सव समिति इसका पुरजोर विरोध करेगी।

श्री पाण्डेय ने बताया कि 6 दिसंबर को समिति द्वारा नोटिस वापस लिये जाने की मांग के साथ दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

सरकार द्वारा उठाए गए इस समाज से हिन्दू समाज में बहुत आक्रोश है। संत बालकदास के प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में बहुत अनुयायी हैं। उनके द्वारा देश में गोवंश, गोसेवा को लेकर प्रचार प्रसार सहित अनेक धार्मिक कार्य आयोजित होते रहे हैं। साथ ही साथ गौ हत्या के खिलाफ  उनका क्रांतिकारी कदम सर्वविदित हैए उनके इन कल्याणकारी कार्यों के लिए समाज में उनका बहुत सम्मान है। ऐसे में आश्रम को हटाने का नोटिस भेजने से जनमानस में सरकार के खिलाफ  आक्रोश व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button