छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अपने पिता की याद में फलड नाईट टूर्नामेंट करवा रहे हैं इन्द्रजीत सिंह
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। सेक्टर 2 स्थित टर्फ ग्राउण्ड में 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलने वाले फ्लड नाइट टूनामेंट 9ए साईड जो कि स्व. सरदार दलबीर सिंह (वीरा सिंह) के स्मृति में उनके सुपुत्र एवं समाजसेवी इन्द्रजीत सिंह उर्फ छोटू भैय्या आयोजित करवा रहे है। इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि इसमें प्रथम पुरस्कार 21 हजार रू , द्वितीय पुरस्कार 15 हजार विजेता टीम को दिया जाना है। फुटबाल टूनामेंट में अंचल के प्रसिद्ध खिलाडी इसमें शिरकत कर रहे है।