राहुल गांधी को कैसे आया अति गरीब परिवार को 72 हजार देने का आईडिया
वैशाली नगर विधानसभा के बैकुंटधाम में राहुल गांधी ने खोला राज
भिलाई। अब तक लोगों को यह नहीं पता था कि आखिर कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी को न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपए अति गरीब परिवार की महिला मुखिया के खाते में डालने का आईडिया कहां से मिला। अब इस राज से परदा उठ गया है। राहुल अपनी हर सभा में इसका जिक्र करते हैं और आज वैशाली नगर विधानसभा के बैकुंटधाम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए फिर से उन्होंने दोहराया। राहुल गांधी का कहना है कि उन्हें 72 हजार का आंकड़ा देश की जनता ने दिया है।
राहुल गांधी ने मंच से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 लाख देने वाले थे लेकिन नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा कि मैने सोचा क्या अब डायरेक्शन बदल सकता है। 5 महीने पहले पार्टी के सीनियर नेताओं से बात की और कहा कि हिन्दुस्तान के लोगों से बात करिए और पता किजिए. मुझे वो नंबर चाहिए, जो गरीब लोगों के बैंक अकाउंट में डाल पाऊं। हिन्दुस्तान के 20 प्रतिशत गरीब लोगों के जेब में डाल पाऊं। इसके बाद राहुल गांधी के सामने 72 हजार रुपए का आंकड़ा आया, जो हिन्दुस्तान के 20 प्रतिशत गरीब जनता याने पांच करोड़ गरीब परिवारों के खाते में डाला जा सकता है।