Uncategorized
बीजापुर जिले में नक्सलियों का उत्पात फिर सामने आया है. भैरमगढ़ थानाक्षेत्र के पूंडरी के जंगलों में नक्सलियों ने ब्लास्ट किया है ! इसमें एक एसआई समेत 3 जवान घायल हो गए हैं.
घायल SI का नाम कमलनारायण गेंदरे और जवानों के नाम सफीक खान और मुन्ना मोडियामि बताए गए हैं! घायल तीनों जवानों की स्तिथि सामान्य हैं! घायल आरक्षक मुन्ना मोडियामि को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा.