छत्तीसगढ़
धान खरीदी से पूर्व ही सरकार ने षडयंत्र पूर्वक कराई किसानो की रकबा में कमी
धान खरीदी से पूर्व ही सरकार ने षडयंत्र पूर्वक कराई किसानो की रकबा में कमी।
ज्ञातव्य हो कि धान खरीदी आज से पूरे प्रदेश में प्रारम्भ की जा रही है वहीं किसानों को टोकन कटवाने के समय पता चल रहा है कि उनका रकबा कम हो गया है। अब किसान अपनी उपज बेचने परेशान है।
किसानो के जानकरी के बगैर गिरदावली कर पटवारी और सहकारी समितियों द्वारा किसानों के बोता भूमि को पडती दर्ज कर रकबा कम करना सरकार की सोचीं समझी शाजिस लग रही है।अब सुधार कराने पटवारी से संपर्क करने पर लिंक नहीं खुलने का हवाला दिया जा रहा है। किसान परेशान हैं अपनी उपज कहाँ बेचें।