जिले में पहले दिन 90 धान उपार्जन केंद्रों में खरीदा गया 45 हजार क्विंटल निरीक्षण करने कलेक्टर पहुंचे जेवरा सिरसा धान उपार्जन केंद्र :45 thousand quintals purchased at 90 paddy procurement centers in the district on the first day Zevra Sirsa Paddy Procurement Center reached Collector to inspect
सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिनभर डटी रही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम
दुर्ग। प्रदेश के साथ-साथ आज दुर्ग जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में भी धान खरीदी शुरू हो गई । धान खरीदी कार्य का निरीक्षण करने के लिए दिन भर जिला प्रशासन की टीम लगी रही. संभाग आयुक्त टीसी महावर ,कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज जेवरा सिरसा स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने जारी किये जाने वाले टोकन की जानकारी ली। पहले दिन आये किसानों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। धान खरीदी केंद्रों में सभी तरह की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समिति प्रबंधक बारदानों आदि की व्यवस्था भी देख लें। कलेक्टर ने एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा तथा खाद्य नियंत्रक को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने धान खरीदी से सम्बंधित रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेज भी देखे। उन्होंने कहा कि खरीदी पूरी तरह पारदर्शी हो। इसके लिए शासन ने जो मानक तय किये हैं उसके अनुरूप कार्य हो। उन्होंने स्टैकिंग आदि की जानकारी भी ली। उन्होंने यह कार्य व्यवस्थित रूप से करने कहा। उन्होंने समिति प्रबंधकों से कहा कि आने वाले समय में धान की आवक ब?ेगी, अभी से इसके प्रबंधन की तैयारी कर लें। एसडीएम श्री हेमलाल वर्मा ने बताया कि जिले के 90 धान उपार्जन केंद्रों में आज 45 हजार क्विंटल से अधिक धान खरीदी की गई है उन्होंने बताया कि हर केंद्र में 35,000 बारदाने उपलब्ध है। श्री वर्मा ने बताया कि प्रत्येक धान खरीदी केंद्र में करीब12 से 15 टोकन जारी किए गए थे।