स्लम स्वास्थ्य शिविर में 176 लोगों ने जांच कराकर नि:शुल्क दवाई लिये :176 people got free medicines after conducting tests in slum health camp

आज सिकोला बस्ती सांस्कृतिक भवन के पास लगेगा स्वास्थ्य शिविर
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र के स्लम एरिया सिकोला बस्ती सांस्कृतिक भवन बरगद पेड़के पास सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा । इसी प्रकार स्लम बस्ती शीतला मंदिर के पास कुंभ्भकार भवन क पास नयापारा वार्ड01 में, तथा सिकोला भाठा शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन के पास, तथा मठपारा दक्षिण सारथी पारा सामुदायिक भवन के पास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने वार्डो के निवासियों से अपील कर कहा कि वे शासन की इस सुविधा का लाभ उठायें, अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर नि:शुल्क दवाई प्राप्त करें। उल्लेखनीय है कि आज नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के राजीव नगर वार्ड, गुरुघासीदास वार्ड कन्हैयापुरी चौक के पास, सिकोला बस्ती वार्ड 15 और मोहन नगर वार्ड 13 में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 176 लोगों ने जांच करायें। शिविर में सर्दी, बुखार, खांसी, बदन दर्द, ब्लडप्रेशर, एसीडीटी के कुल 134 मरीजों को नि:शुल्क दवाई दिया गया। इनमें से 34 लोगों ने ब्लड टेस्ट कराये ।