सांसद चंदूलाल साहू ने मंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया

दुर्ग लोकसभा के चुनाव संचालक सांसद चंदूलाल साहू ने ताम्रध्वज साहू के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि साहू समाज दुर्ग लोकसभा में मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है दुर्ग लोकसभा के साथ-साथ पूरे देश में भाजपा में वातावरण बना हुआ है जिसका असर पूरे देश के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा सांसद श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी जातिवाद की बात नहीं करते बल्कि सबका साथ सबका विकास के आधार पर सभी वर्गों सभी समाजों का पूरा पूरा विकास कर कर रही है उन्होंने कहा कि बेमेतरा जिला के तीनों विधानसभा के लोगों का उत्साह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जीके कल के रोड शो में देखने को मिला भाजपा की पूर्व की रमन सरकार के कार्यकाल व वर्तमान की मोदी सरकार के कार्यकाल की तुलना में कांग्रेस के 100 दिनों के सरकार के कार्यकाल से लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं साथ ही वादाखिलाफी के कारण पूरे प्रदेश की जनता दुखी है उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में 3 मंत्री व मुख्यमंत्री के क्षेत्र होने के बावजूद क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा होना इस बात का परिचायक है कि भाजपा की स्थिति क्षेत्र में मजबूत होते देख कांग्रेसी मायूस नजर आ रहे हैं कांग्रेसियों में अफरा तफरी का वातावरण देख कर कांग्रेसियों ने दुर्ग लोकसभा में अपने राष्ट्रीय नेता की सभा कराने का निर्णय लिया है लेकिन लगातार झूठ बोलकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का ख्वाब देखने वाले उनके राष्ट्रीय नेता के आने से भाजपा की स्थिति पहले से और ज्यादा मजबूत होगी और दुर्ग लोकसभा भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी