छत्तीसगढ़

ग्रामीण अंचल में मनाया युवाओं ने विश्व एड्स दिवस*

*ग्रामीण अंचल में मनाया युवाओं ने विश्व एड्स दिवस*
 न्यू्ूू

नेहरू युवा केंद्र कवर्धा छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के नेतृत्व में विकासखंड पंडरिया के ग्राम पंचायत खम्हरिया में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पुरुषोत्तम निर्मलकर के अगुवाई में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रियंका नरेन्द्र निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत खमरिया उपस्थित रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में रामफल चंद्रवंशी पंच प्रदीप शुक्ला सचिव दीपिका चंद्राकर रोजगार सहायक सचिव बबली साहु उपस्थित रहे विश्व एड्स दिवस के शुभ अवसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक पुरुषोत्तम निर्मलकर ने जागरूकता के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा विश्व एड्स दिवस 1988 1 दिसंबर से मनाते आ रहे हैं जिसका उद्देश्य है एचआईवी संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करना एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम बताया जो लोगों में आपसी संबंध और युवा अवस्था में यह एक संक्रामक बीमारी के रूप में वृहद रूप में फैलते जा रहे हैं और इसके साथ साथ उपचार और निराकार का उपदेश गांव की युवाओं व युवतियों के बीच जागरूकता के संबंध में अपना उद्बोधन दीया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगेंद्र मोहल्ले राष्ट्रीय स्वयंसेवक ब्लॉक पंडरिया जय महामाया नवयुवक मंडल से जितेंद्र रजक सुखचैन निर्मलकर मुकेश निर्मलकर दिलेश निर्मलकर राकेश यादव पुरुषोत्तम निषाद सुशील निर्मलकर एवं युवा मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button