खास खबर

पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित कुछ दिन पहले हालत नाजुक, The condition of former chief minister Corona infected a few days ago

असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई का COVID-19 संक्रमित होने के बाद GMCH में इलाज चल रहा है । COVID-19 के बाद उनके शरीर में कई तरह की दिक्कते विकसित हो गई। असम में स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी हैं कि उनकी हालत आज बिगड़ गई है और डॉक्टर के अनुसार उनकी हालात काफी खराब है। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई की देख भाल कर रहे चिकित्सकों ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री की हालत बेहद नाजुक है । गौहाटी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक अभिजीत शर्मा ने बताया कि 80 साल की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता की देखभाल नौ चिकित्सकों की एक टीम कर रही है। उल्लेखनीय है कि 84 वर्षीय कांग्रेस नेता का इलाज गौहाटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है । उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ” श्रीमान (गोगोई) की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति बेहद, बेहद नाजुक है और डॉक्टर बेहतर प्रयास कर रहे हैं।” असम के स्वास्थ्य मंत्री ​हेमंत विस्व सरमा, गोगोई के बेटे गौरव के साथ जीएमसीएच में मौजूद हैं । गोगोई वेंटिलेटर पर हैं और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है । रविवार को उनका डायलिसिस किया गया जो छह घंटे तक कायम रहा। असम के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके गोगोई को दो नवंबर को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था । उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें शनिवार की रात वेंटिलेटर पर रखा गया । गोगोई 25 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे ।

Related Articles

Back to top button