बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने नोडल अधिकारी नियुक्त बेमेतरा 27 नवम्बर 2020-खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन हेतु जिलों में बारदानों की

समाचार
बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने नोडल अधिकारी नियुक्त
बेमेतरा 27 नवम्बर 2020-खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन हेतु जिलों में बारदानों की आवश्यक व्यवस्था हेतु कार्ययोजना प्रेषित की गई है। उक्त कार्ययोजना में धान उपार्जन हेतु मुख्यालय स्तर से जिलों को प्रदाय किये जाने वाले नए जूट बारदानों व एच.डी.पी.ई./पी.पी. बारदानों के साथ जिला स्तर पर संकलित किये जाने वाले पी.डी.एस. व मिलर बारदानों की आवश्यक मात्रा भी वर्णित की गई है। इसके अतिरिक्त पुराने बारदानों की कमी होने के कारण समीपस्थ जिले के मिलरों से स्पेशल डी.ओ. के माध्यम से आपूर्ति किये जाने वाले पुराने मिलर बारदानोें की मात्रा भी उक्त कार्ययोजना में दर्शित है।
उपरोक्त कार्ययोजना के अनुसार बेमेतरा जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की उपलब्धता सुनिश्चित/समुचित व्यवस्था हेतु जिला स्तर पर श्री भूपेन्द्र मिश्रा, खाद्य अधिकारी जिला बेमेतरा (मो. 8839870451) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। वे जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों से आवश्यक मात्रा में बारदाना प्राप्त कर समितियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ से देव यादव की खबर मो 9098647395