छत्तीसगढ़
जि.पं.सामान्य सभा की बैठक 03 दिसम्बर को

समाचार
जि.पं.सामान्य सभा की बैठक 03 दिसम्बर को
बेमेतरा 01 दिसम्बर 2020-जिला पंचायत बेमेतरा की सामान्य सभा की बैठक गुरुवार 03 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष मे आयोजित होगी, जिसमे विभिन्न विभागों के निर्धारित एजेंडो पर चर्चा किया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ ने सर्व सम्बंधितों को उपस्थित रहने को अनुरोध किया है।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ से देव यादव की खबर9098647395