छत्तीसगढ़
चोवाराम साहू ने किया बिडोरा एवं मोहगांव धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन”
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG-20201201-WA0013.jpg)
*”चोवाराम साहू ने किया बिडोरा एवं मोहगांव धान खरीदी केंद्र का उद्घाटन”*
प्रदेश भर में धान खरीदी के शुरुआत के साथ-साथ कबीरधाम जिले के धान खरीदी केंद्रों में भी धान खरीदी किया जाना है जिसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को अलग-अलग उपार्जन केंद्र के निरीक्षण एवं उद्घाटन का जिम्मा सौंपा गया है जिसमें कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी चोवाराम साहू को बिडोरा एवं मोहगांव सोसायटी के निरीक्षण एवं शुभारंभ का दायित्व सौपा गया जिसमें श्री साहू जी ने क्षेत्र के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि किसानों एवं आम जनों के साथ मिलकर धान खरीदी करने का उद्घाटन किया | उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेतराम जंघेल, पुनक झारिया, विनोद वर्मा, जगन्नाथ पटेल, दिलीप साहू, बलराम कश्यप, ग्राम सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि क्षेत्र के किसान एवं आमजन गण उपस्थित रहे