पत्नी को दी खौफनाक मौत, दो साल पहले की थी कोर्ट मैरिज,वजह जान कर हो जायेंगे हैरान

दो साल पहले दिल्ली निवासी युवती से प्रेम विवाह करने वाले युवक ने दूसरी शादी करने के लिए पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी पति को लखनऊ से गिरफ्तार कर खेत से शव बरामद किया। मां की तहरीर पर पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विवाहिता पांच दिनों से लापता थी। दिल्ली के मंडोली शाहदरा निवासी सिमरन (23) ने दो साल पहले आमिर पुत्र शाहिद से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद से दोनों सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्बा हर्रा में किराए पर रह रहे थे। युवक के अन्य परिवार वाले पास के गांव जैनपुर में पनीर का काम करते थे। कुछ दिनों बाद सिमरन ने अपनी मां शाबरी को बताया कि पति दूसरी शादी करने की बात कहकर छोड़ने की धमकी फुटेज में नजर आए हत्यारोपी
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में साक्ष्य मिले हैं। आरोपी एक बोलेरो गाड़ी में विवाहिता को डालकर ले जाते दिख रहे हैं। सर्विलांस की मदद से रविवार को पुलिस ने हत्यारोपी आमिर को लखनऊ से गिरफ्तार किया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।पत्नी से छुटकारा चाहता था
थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि हत्यारोपी आमिर पत्नी से छुटकारा पाना चाहता था। 25 नवंबर को दोनों में हाथापाई हुई थी। उसी रात आमिर ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को जैनपुर गांव के जंगल में दफना दिया। आमिर पुत्र शाहिद निवासी मंडोली दिल्ली, आरिज पुत्र मतीन निवासी नूरपुर अलीगढ़, नसीम निवासी नूंह मेवात हरियाणा, बबलू निवासी बिनौली बागपत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।प्रेम विवाह में इन्हें भी मिला धोखा
28 मार्च 2020 : परतापुर क्षेत्र के भूड़बराल में प्रेमी शमशाद ने प्रिया और बेटी कशिश की हत्या कर शव कमरे में दफना दिए थे।
2019 : दौराला क्षेत्र के लोहिया गांव में अमन उर्फ साकिब ने एकता नाम की युवती की हत्या कर शव खेत में दबा दिया था।
22 फरवरी 2017 : शमशाद ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में दबा दिया था।मुख्य आरोपी गिरफ्तार
युवक ने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया है। मुख्य आरोपी आमिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।