छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
डेढ़ माह में दूसरी बार दुकान में चोरी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
35 हजार रुपए का सामान किया पार
भिलाई। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक ही दुकान में डेढ़ माह के भीतर दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दो दिये। पहली बार हुई चोरी में पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई इस बीच फिर से उसी दुकान में चोरी होना पुलिस गश्त की पोल खोल रहा है। दरअसल यह पूरा मामला गुप्ता इंटरप्रोइजेस कैंप-1 सुभाष चौक है। दुकान के संचालक रमेश गुप्ता ने बताया कि बीती रात उनकी दुकान में चोरी हुई। चोरों ने लगभग 35 हजार के सामान पर हाथ साफ किया है। इससे पहले 20 अक्टूबर को भी इसी दुकान में चोरी हुई थी। जब चोरों ने 2 लाख रुपए के मोबाइल व अन्य सामान पार किया था। इस मामले में छावनी थाने में शिकायत दर्ज है। वहीं ताजा मामले में भी रमेश गुप्ता ने छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।