छत्तीसगढ़

बिलासपुर में पटवारी संघ का हड़ताल तीन चरणों मे 01दिसम्बर 2021 से होगा

 

सभी साथियो को सादर नमस्कार
जैसा कि आपको विदित है कि राजस्व पटवारी संघ छतीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर हमारी 9 सूत्रीय मांग के सम्बंध में चरणबद्ध रूप से हड़ताल की योजना बनाई गई है जिसके प्रथम चरण में दिनांक 1/12/20 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन द्वितीय चरण में
2/12/20 से 13/12/20 तक काली पट्टी लगाकर अपने कार्यस्थल पर कार्य करना
तृतीय चरण में
14/12/20 से अनिश्चित कालीन हड़ताल
उसी तारतम्य में कल दिनांक 01/12/20 दिन मंगलवार को प्रातः 10:30 से 5 :00 बजे तक धरना प्रदर्शन की रूपरेखा नेहरु चौक बिलासपुर में तय की गई है जिसमे आप सब साथी की उपस्थिति प्रार्थनीय है ताकि शासन प्रशासन को हमारी सांकेतिक रोष (असंतोष) पहूँच सके इसके लिए अपनी संघ में एकता एवम उत्साह दिखाना आवश्यक है, पटवारी हक की लड़ाई में आप लोगो की उपस्थिति अनिवार्य है, किसी प्रकार की बहाने बाजी न करें संघ को सहयोग प्रदान अवश्य करें

(मास्क लगाना एवं सोसियल डिस्टनसिंग का पालन अनिवार्य है)

????आप सब के इंतज़ार में????

Related Articles

Back to top button