छत्तीसगढ़

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वगात व अभिनंदन किया बेरला युवा मोर्चा

टिकेश्वर साहू  सबका संदेश बेमेतरा 9589819651

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद रविवार को प्रथम बेरला नगर आगमन हुआ,बेरला मंडल युवा मोर्चा के नेर्तृत्व में भाजपा नेताओं व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काफी गर्म जोशी के साथ उनका स्वगात किया।सबसे पहले लिमाही चौक बेरला में उनका फूल माला से स्वगात करके बाइक रैली के माध्यम से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बाजार चौक बेरला में मंच में सम्पात हुई।मंच के पास भाजपा मंडल व वरिष्ट नेता ने स्वगात किया तत्पश्चात सारे युवा साथी अपने मुखिया अमित साहु से मिलने को इछुक दिखे सभी एक एक करके फूल माला से स्वगात किया।
मंच में प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू युवाओ को संबोंधित करते हुए कहा की यह दौर युवाओं का दौर है।जब हम विपक्ष की भूमिका अदा करते है तो सबसे अहम युवाओ की भूमिका होती है।प्रदेश में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर दिन ब दिन अत्याचार हो रहा है उन्हें किसी भी झूठा आरोप लगाकर फसाया जा रहा है प्रदेश भर में भय का वातावरण बन चुका है मुझे तो लगता है यह सरकार सिर्फ अपराध को बढ़ाने में लगी है ।युवा आज परेशान है ।किसानों के नाम पर तो सिर्फ मोहरा बनाकर उन्हें उनके नाम पर राजनीति हो रही है।प्रदेश सरकार माफिया राज चला रही है।

चाहे वो रेत माफिया,खनिज माफिया,शराब माफिया,चावल माफिया या ड्रग्स माफिया हो सभी कांग्रेस राज में फल फूल रहे है।कांग्रेस सरकार अपने वादे के अनुसार वही तक एक भी वादा पूरा नही किया है जबकि अत्याचार व सिर्फ छलावा ही कर रही है।दाने दाने धान ख़रीदेंगे कहने वाले सरकार आज धान खरीदी शुरुवात नही किया है अलग से किसानों के रकबा काटा जा रहा है किसानों को उनके ही पैसा के लिए उन्हें ही झुलाया जा रहा है।बेरोजगारी भत्ता का अता पता नही ,वृद्धा पेंसन 1000 रुपया अभी तक नही व दारू बंद करने की बात करने वाली सरकार आज गॉव गॉव मेंऑनलाइन के माध्यम से शराब परोस रही है।
अंत मे उन्होंने युवाओ से कहा कि चिंता करने की जरूरत नही है मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता की नियुकि प्रदेश भाजपा ने किया है आप सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ये लबरा भूपेश बघेल के सरकार को सबक सिखाएंगे किसानों के हित मे,गरीब किसान ,जनता, मजदूर के साथ अत्याचार हो रहे उसके खिलाफ में एक साथ प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे कांग्रेस सरकार को झुकना पड़ेगा उनके बाद युवा मोर्चा के एक एक कार्यकर्ता 2023 के चुनाव में प्रदेश कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।
इस अवसर पर -जनपद सदस्य व सोसायटी अध्यक्ष प्रीतम चंदेल,प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा,मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू, महामंत्री-गौकरण साहू,डोमेन्द्र सिंह राजपूत,संजीव तिवारी,शांतिलाल बुरड़,भाजयुमो जिला अध्यक्ष विकास घरडे भाजयुमो जिला महामंत्री आशीष सोनी,सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा नीरज राजपूत,नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत बेरला मानक चतुर्वेदी,भाजयुमो मंडल महामंत्री युगल पाटिल,पार्षद शिवझड़ी सिन्हा, लता वर्मा,दाऊलाल कुर्रे,नारायण पटेल मंडल मंत्री,रेखराम साहू मंडल उपाध्यक्ष ,कार्यलय प्रभारी बलराम यादव
भाजयुमो:-दीक्षांत साहू,भिभौरी मंडल अध्यक्ष होलु साहू,भोलाशंकर वर्मा,लीला साहू लालू साहू,मोनू सोनी,राज राजपूत,यशवंत साहू,पेखन साहू,सुयश साहू,पुरुषोत्तम यादव,लोमेश सेन,प्रमोद गुप्ता,एवन ,मुकेश पटेल,प्रियांशु सिंह,विनोद साहू,देवा धीवर,टोबो सिन्हा, सौरभ सोनी,चोवा यादव,बाबा डीजे,मोहन यादव,प्रकाश धीवर,मनीष साहू,धनेश साहू,शुभम ठाकुर,शेखर यादव,यशवंत,वेदप्रकाश,खेमराज,राजू जैसवाल लावतरा,खुम्ही, लेंजवारा,ताकम, साल्हेपुर,डंगनिया,कोदवा,खर्रा,तारालिम,खमरिया आदि गॉव से कार्यकर्ता मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button