छत्तीसगढ़
वर्षों से पानी की समस्या का हुवा समाधान
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201130-WA0019.jpg)
वर्षों से पानी की समस्या का हुवा समाधान
कुंडा -जनपद पंचायत पंडरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोयलारी कला के डिलवा पारा में पानी की भारी समस्या थी वंहा रह रहे लोंगो को पिने की पानी के लिये काफी दूर जाना पड़ता था आज वार्ड वाशियों में काफी खुशियाँ थी ज़ब बोर खनन गाड़ी उनके मोहल्ले में पहुंची और खुदाई शुरू हुवा समस्त वार्ड वाशी पानी समस्या दूर होने पर अपने छेत्रिय जनपद सदस्य श्री अश्वनी यदु सरपंच प्र.श्री पप्पू यादव एवं सभी पंचो का धन्यवाद व्यक्त किये एवं सभी ने इस नेक कार्य हेतु सभी जनप्रतिनिधियों को आशीर्वाद दिया