छत्तीसगढ़

फांसी का फंदा बनाकर भूल गए पति-पत्नी एक ही साड़ी से दोनों की मौत

फांसी का फंदा बनाकर भूल गए पति-पत्नी एक ही साड़ी से दोनों की मौत
अजय शर्मा सब का संदेश संभाग प्रमुख व ब्यूरो चीफ
बिलासपुर अज्ञात कारणों के चलते पति पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना का पता उस समय चला जब पड़ोसियों ने घर के अंदर से पानी बहता देखा और घर के अंदर झांका घटना सीपत पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम हरदा डीह में शनिवार रात की है। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इससे पूरा मामला संगिध बन गया है। रविवार को पोस्टमार्टम कराकर उनका अंतिम संस्कार करने की तैयारी भी जा रही है मोहित सिंह सिदार उम्र 30 वर्ष तथा गायत्री सीधा उम्र 28 वर्ष को शादी करीब 12 वर्ष पहले हुई थी। मोहित सरदार मुलत रलिया गांव का रहने वाला था और कुछ वर्ष पहले अपने मामा के गांव हरदा डीह मैं आकर रहने लगा था। मोहित खेती किसानी के साथ खाली समय में मजदूरी करता था। और उसने हरदा डीह मैं घर भी बना लिया था। मोहित और गायत्री के 2 बच्चे भी हैं इसमें एक की उम्र 10 वर्ष दूसरे की उम्र 6 वर्ष है।रविवार की सुबह जब मोहित के घर के आसपास रहने वाले लोग बाहर निकले और मोहित के घर से नल चालू देखा तथा पानी बहते हुए देखा तो आवाज देना शुरू किया लेकिन घर के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला ग्रामीणों ने जब दूसरे दरवाजे से अंदर झांका तब पता चला कि दोनों को पति पत्नी फांसी के फंदे पर झूले हुए थे। मौके पर पहुंचे कि आई राजकुमार सोरी ने हादसे की जानकारी मोहित और गायत्री के परिजनों को जी इसके साथ ग्रामीण व पड़ोसियों से भी पूछताछ की ग्रामीणों ने बताया कि हमने तो कभी भी पति पत्नी के बीच तू-तू मैं मैं सोते भी नहीं सुनी। वजन अधिक होने से पत्नी का शव नीचे गिर गया था। जबकि पति मोहित फंदे पर ही लटका रहा।जब दोनों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए उसके बाद ही पुलिस ने शव को नीचे उतर वाया।

Related Articles

Back to top button