आपत्तिजनक वीडियो बनाकर शुरू किया ब्लैकमेलिंग आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार

दुर्ग । एक साथ काम के चलते बढ़ी जान-पहचान और घर आने-जाने के दरम्यान मेल-जोल का फायदा उठाकर बनाया आपत्तिजनक वीडियो और वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाया । पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया ।
मामला बालको थाना क्षेत्र का है जहां के रहने वाले आरोपी विनोद कुमार साहू उर्फ गोलू 21 वर्ष के साथ पीड़िता का दोस्ताना था । एक साथ कामकाज करने के कारण आरोपी का पीड़िता के घर आना-जाना लगा रहता था । इस आने-जाने के चक्कर में विनोद पर भरोसा बढ़ गया और इसका लाभ उठाकर इतर संबंध बन गए । इस बात को लेकर करीब 2 साल पहले विनोद और उसके मित्र के मध्य मारपीट की घटना हुई जिसकी एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी । इसके बाद विनोद दुर्ग आकर रहने लगा । इधर मित्र की पत्नी ने बालको थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई दी कि 5 साल पहले विनोद ने नहाते वक्त उसका चोरी-छिपे वीडियो विनोद ने बना लिया था और मौका देखकर वीडियो दिखाया और इंटरनेट में अपलोड कर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए कई बार दुष्कर्म को अंजाम दिया । आरोपी के विरूद्ध धारा 376 भादवि का अपराध दर्ज कर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में बालको थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने थाना स्टाफ व साइबर टीम की मदद से आरोपी को दुर्ग आकर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया । आरोपी द्वारा किया गया गुनाह कबूल करने व अपराध घटित होना पाए जाने पर उसे न्यायालय में पेश करते हुए जेल दाखिल कराने की जानकारी डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे ने दी है ।