छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ओवरहेड टैंक के माध्यम से कई क्षेत्रों में सुबह और शाम दोनों समय मिलेगा पानी

भिलाई। शिवनाथ इंटकवेल में स्थापित दो मोटर पम्प की टेस्टिंग कार्य के दौरान आयुक्त एस0के0 सुंदरानी ने उपस्थित रहकर पानी सप्लाई के प्रक्रिया का अवलोकन किया था एवं आज आयुक्त द्वारा शिवनाथ इंटकवेल पहुंचकर तत्काल नए मोटर पंप को चालू करने के निर्देश दिए गए जिसमें से दो नए मोटर पंप को चालू कर दिया गया है जिससे आज रिसाली एवं खुर्सीपार क्षेत्रों में शाम को भी पानी सप्लाई करने की टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा मदर टैरेसा नगर फरीदनगर एवं जोन क्रमांक 1 के ओवरहेड टैंक से शाम को भी पानी सप्लाई चालू कर दी गई है!

 

आज आयुक्त द्वारा शिवनाथ इंटकवेल पहुंचकर  समीप के शिवनाथ नदी में स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चना की गई! नगर पालिक निगम भिलाई के नेहरु नगर बटालियन के समीप स्थित 77 एमएलडी फिल्टर प्लांट को शिवनाथ नदी से पानी लिप्ट करने वाले दो नये मोटर पम्प की स्थापना की गई है दोनों पम्पो से पानी लिप्ट करने की क्षमता &408 मीटर क्यू प्रति घण्टे की है, जिसका टेस्टिंग मंगलवार को किया गया। इस दौरान आयुक्त श्री सुंदरानी ने शिवनाथ इंटकवेल में उपस्थित रहकर पूरी प्रक्रिया का अवलोकन कर जल्द से जल्द मोटर पंप को चालू करने के निर्देश दिए थे!

ज्ञातव्य हो कि शिवनाथ इंटकवेल में पूराने पम्पो को बदलकर आयुक्त के निर्देश पर 6 पम्प स्थापित किये गये हैं जिसमें से दो पम्प को चालू कर दिया गया है साथ ही 25 केवीए क्षमता के नये ट्रान्सफार्मर भी लगाये गये हैं इसके अतिरिक्त एक ट्रान्सफार्मर विपरीत परिस्थिति के लिए इंटकवेल में स्टोर कर रखा गया है। इंटकवेल के विद्युत पैनल सहित सम्पूर्ण विद्युत व्यवस्था का नवीनीकरण किया गया है ताकि भविष्य में पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।  आयुक्त श्री सुंदरानी ने निगम के उन वार्डों में जहां पर पानी की समस्या होती है ऐसे स्थानों पर पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर के माध्यम से पेयजल प्रदाय करने के निर्देश दिए हैं।

साथ ही हैण्डपम्प आदि में आयी खराबी को दुरुस्त कर पेयजल की उपलब्धता को सुगम और सरल बनाने आदेशित किया गया है। नई मोटर पंप चालू के दौरान कार्यपालन अभियंता टी.के. रणदिवे, सहायक अभियंता बृजेश श्रीवास्तव एवं उप अभियंता अर्पित बंजारे उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button