छत्तीसगढ़

जगन्नाथ बैडमिंटन क्लब ग्रामीण प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न

।। जगन्नाथ बैडमिंटन क्लब ग्रामीण प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

विकासखंड पंडरिया के उप तहसील मुख्यालय कुंडा में खेल प्रेमियों एवं युवक युवतीओ के प्रतिभा को निखारने के दृष्टिकोण से जगन्नाथ बैडमिंटन क्लब कुंडा का ग्रामीण प्रतियोगिता सन 2020 से शुभारंभ किया गया। जो विगत 27 एवं 28 नवंबर को संपन्न हुआ, जिसके मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कुंडा के सरपंच महेश्वर साहू रहे।
इस कार्यक्रम के समापन समारोह में भी उपरोक्त अनुसार कुंडा सरपंच महेश्वर साहू मुख्य अतिथि की आसंदी पर रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में माधुरी साहू एवं जितेंद्र चंद्राकर थे, इस कार्यक्रम का अध्यक्षता अजय चंद्राकर रहे एवं आयोजकगणो में हरेंद्र चंद्राकर, रोहित मानिकपुरी, मेघनाथ कुलमित्र, मुकेश चंद्राकर, ललित सिंह ठाकुर के आयोजन में हुआ । इस कार्यक्रम में सुमित पाल खनूजा व भूपेंद्र चन्द्राकर उपस्थित रहे। कुंडा के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभा संपन्न युवक-युवतियों का स्वस्थ आयोजन, स्वस्थ प्रतियोगिता रखा गया। जिसमें पुरुष सिंगल के लिए प्रथम इनाम ₹3000 एवं ट्राफी स्वर्गीय कृपा राम साहू कपड़ा व्यवसाई के स्मृति में उनके सुपुत्र भागवत साहू द्वारा, द्वितीय इनाम ₹2000 एवं ट्राफी स्वर्गीय टामनसिह के स्मृति में रामजी ठाकुर द्वारा, तृतीय इनाम ₹1000 एवं ट्राफी स्वर्गीय शिव कुमार चंद्राकर के स्मृति में चैन कुमार चंद्राकर द्वारा, पुरुष डबल के लिए प्रथम इनाम ₹3000 व ट्राफी सौजन्य रामस्वरूप साहू आनंद फ्यूल्स द्वारा, द्वितीय इनाम ₹2000 सौजन्य इंडियन गैस कुंडा जितेंद्र चंद्राकर के द्वारा प्रदान किया गया।
वहीं पर महिला सिंगल हेतु प्रथम इनाम 1500 सौ रुपए एवं ट्राफी सौजन्य चंद्राकर पेंट्स कुंडा एवं द्वितीय इनाम ₹1000 एवं ट्राफी सौजन्य श्रीमती शकुंतला लवलेश चंद्राकर तथा तृतीय ईनाम ₹500 और ट्राफी मेघनाथ कुलमित्र के सौजन्य से देकर प्रतिभा संपन्न युवक-युवतीओ के मनोबल को बढ़ाते हुए उनका उचित सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं अध्यक्षता कर रहे अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि खेल से हमारे शारीरिक विकास व्यायाम के साथ ही साथ हमारा मानसिक विकास भी होता है । जहां पर हम एक प्रकार से बैडमिंटन को उछल कूद करके खेलते हैं इससे हमारे शरीर में चर्बी इकट्ठा नहीं होता , उससे हम मोटापा जैसे रोगों से कोसों दूर रहते हैं, खेलते वक्त शरीर से निकलने वाले पसीना से हमारे लाखों रोम छिद्रों से पसीना निकल कर वहां फिल्ट्रीत हो जाता है। जिससे हम स्वस्थ रहते हैं अतः खेल को जीवन मे महत्त्व देना बहुत जरूरी है। खेल को हम खेल भावना से खेल करके एक दूसरे के प्रति सहानुभूति एवं मित्रता स्थापित करने में भी, परिचय बढ़ाने में भी, कामयाब होते हैं। कुल मिलाकर के खेल हमको जीवन में अनेक क्षेत्रों में समरसता स्थापित करने में उपयोगी साबित होता है। अतः इस तरह के आयोजन कर्ता हरेंद्र चंद्राकर, रोहित मानिकपुरी, मेघनाथ कुलमित्र, मुकेश चंद्राकर, ललित सिंह ठाकुर को अतिथियों के द्वारा धन्यवाद एवं बधाई दिया गया। इस कार्यक्रम से कुंडा एवं आसपास के खेल प्रेमी सामने उभर करके आये यह क्षेत्र के लिए उपलब्धि रही ।

Related Articles

Back to top button