छत्तीसगढ़

AICC* के निर्देशानुसार कल दिनांक *30/11/2020* को सुबह *10 बजे* से केंद्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी बिल व किसानों पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीयव्यापी आनलाइन कैमपेन *SPEAK UP FOR FARMERS* किया जा रहा है

 

*AICC* के निर्देशानुसार कल दिनांक *30/11/2020* को सुबह *10 बजे* से केंद्र की मोदी सरकार के किसान विरोधी बिल व किसानों पर हो रहे अत्याचार के ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीयव्यापी आनलाइन कैमपेन *SPEAK UP FOR FARMERS* किया जा रहा है।

इस कैमपेन से आप निम्न तरीक़े से जुड़ सकते हैं :-

~ आप किसानों के इस मुद्दे को उठाते हुए अपने *फ़ेसबुक/ट्विटर* पर लाइव आ सकते हैं।

~ आप अपनी रीकारडेड विडियो भी डाल सकते हैं।

~ आप संगठन द्वारा भेजे गए विडीयोज़ व फ़ोटोज़ भी डाल सकते हैं।

*कृपया अपने विडीयोज़ को इस हैशटैग #SpeakUpForFarmers के साथ ही पोस्ट करें।*

आप निम्न बिंदुओ को प्रमुखता से उठा सकते हैं अपने विडियो में (यह केवल उदाहरण है, आप स्वयं से भी अपने पाइंट्स बना सकते हैं) :-

~ किसानों की माँगे बिल्कुल जायज़ है , किंतु जायज़ माँग पर केंद्र सरकार द्वारा भरी ठंड में वॉटरकैनन का प्रयोग करना व उनपर लाठी चार्च करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है व अमानवीय है।

~ केंद्र सरकार अपने इन काले बिलों के माध्यम से किसानों से MSP का अधिकार छिन रही है , जो की पूरी तरह अन्याय है।

~ मोदी जी व केंद्रीय मंत्री गण बार बार बोल रहे हैं की MSP नहीं ख़त्म करी जाएगी फ़िर आख़िर लिखित में बिल में यह बात क्यूँ नहीं है ?

~ जितना मन चाहे भंडारण की अनुमति देने से पूरे देश में काला बाज़ारी बढ़ जाएगी जिसके नतीजन सब्ज़ियों अनाज आदि का भाव बूरी तरह बढ़ेगा जिससे किसान को नहीं अपितु भंडारण कर बेचने वाली प्राइवेट बड़ी बड़ी कम्पनियों को मुनाफ़ा होगा व जनता त्रस्त हो जाएगी।

~ केंद्र सरकार इन काले बिलों की सहायता से सुनियोजित तरीक़े से मंडियों को समाप्त करना चाहती हैं व देश में कृषि के क्षेत्र में भी कारपोरेट राज लाना चाह रही हैं।

*NOTE*

*AICC* के निर्देशानुसार इस आनलाइन कैमपेन में प्रदेश के सभी सम्मानिय विधायकों,प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारियों, जिला/शहर /ब्लॉक/ग्रामीण कांग्रेस कमिटियों, सभी प्रकोष्टों,फ़्रंटल संगठनों व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अनिवार्य रूप से भाग लेना है।
जिसमें सभी ब्लाक अध्यक्ष गण वरिष्ठजन,ज़ोन,सेक्टर,वार्ड/ बूथ के प्रभारीगण , सम्मानित प्रदेश, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण,जिला पंचायत उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच,नगर पालिका/ नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,पार्षद, पुर्व पार्षद ,पार्षद प्रत्याशी, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई, सेवादल,किसान कांग्रेस,झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ,अल्पसंख्यक विभाग, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अनुसुचित जनजाति प्रकोष्ठ, मीडिया विभाग, एवं सभी प्रकोष्ठ के सभी सम्मानित सदस्यगण सादर आमंत्रित हैं, एवं आप सब की ऑनलाइन उपस्तिथि अनिवार्य है।

——————————————-

नीलू चन्द्रवंशी
अध्यक्ष,
जिला कांग्रेस कमेटी
कबीरधाम छ.ग.

Related Articles

Back to top button