छत्तीसगढ़

राजपूत क्षत्रिय महासभा की केंद्रीय महिला मंडल की बैठक संपन्न,,

राकेश जसपाल की कलम से

*रहटादह पं कं 1282 की बैठक का आयोजन केंद्रीय महिला* *अध्यक्ष श्रीमती डॉ मंजू सिंह जी की अध्यक्षता में दीपावाली मिलन समारोह संपन्न हुआ।जिसमें विभिन्न सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा की गई, समाज में* *महिलाओं की लगातार बढ़ती भागीदारी इस कोरोना काल में महिलाओं की जवाबदेही और परिवार को इस संकट की घड़ी में कैसे सुरक्षित रखा जाए पर भी चर्चा की* *गई ,मृतक एवं शादियों के कार्यक्रम में कम से कम लोगों की उपस्थिति हो संक्रमण के कारण अपने परिवार की सुरक्षित रखने की जवाबदेही सुनिश्चित करने सभी परिवारों से अपील और आग्रह किया गया साथ ही*
*विभिन्न गेम्स मनोरंजन के लिए रखे गए थे साथ में गीत-संगीत का सुंदर आयोजन रहा।इस* *अवसर पर श्रीमती* *माया सिंह बघेल का* *जन्मदिन व श्रीमती छाया ठाकुर* *की शादी सालगिरह को भी केक काटकर बहुत ही सुंदर ढंग से मनाया गया*
*महिला मंडल की मीटिंग में* *केंद्रीय महिला अध्यक्ष डॉ श्रीमती मंजू सिंह रायपुर केंद्रीय सचिव श्रीमती मिनी ठाकुर श्रीमती छाया ठाकुर राजनांदगाँव , श्रीमती मनीषा राजपूत ,श्रीमती बिंदु भुवाल, श्रीमती माया सिंह बघेल , श्रीमती पुष्पा ठाकुर, श्रीमती शीला ठाकुर, श्रीमती संगीता राजपूत, श्रीमती सुमन बघेल, श्रीमती सुनीता राजपूत, श्रीमती लक्ष्मी भुवाल दुर्ग , श्रीमति नंदिनी राजपूत ,भिलाई इन बहनों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button