धान खरीदी शुरू होने से पहले कोंडागांव में पकड़ाए ओडिशा का धान खपाने वाले कोचिए
कोंडागांव पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमों ने पकड़ा ओडिशा से लाया जा रहा धान और मक्का
ओडिशा का धान छत्तीसगढ़ में खपाने कोचिए कर रहे थे बाइक और ऑटो का इस्तेमाल
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में 1 दिसम्बर से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू होने वाली है जिसके लिए प्रशासन की तैयारियां ज़ोरों पर है । वहीं पड़ोसी राज्य से धान और मक्का लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश करने वालों पर नकेल कसने के लिए कोंडागांव पुलिस और राजस्व की टीमों का गठन भी कर दिया गया है । कोंडागांव एसपी के निर्देश पर कल दिनांक 28.11.2020 को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा ओडिशा राज्य के सरहदी इलाके में स्थित थाना माकड़ी क्षेत्र के ग्राम छिनारी और चौकी बाँसकोट क्षेत्र के ग्राम मारंगपुरी में अवैध तरीके से धान और मक्का खपाने वालों को परिवहन करते पकड़ा गया है।
एसपी कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर कल थाना माकड़ी के ग्राम छिनारी में थाना प्रभारी सोन सिंह सोरी और अन्य थाना स्टाफ के द्वारा चलित थाने का आयोजन किया रहा था, जिस दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि ओडिशा का धान छत्तीसगढ़ में खपाने एक ऑटो में धान की बोरियां भरकर परिवहन कर लाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सोन सिंग और राजस्व की संयुक्त टीम ने बीच रास्ते मे दबिश देकर उक्त ऑटो को 12 बोरी अवैध धान के साथ पकड़कर विधिवत जप्त किया । इसी प्रकार चौकी बाँसकोट के ग्राम मारंगपुरी में चौकी प्रभारी एस आई प्रमोद कतलम और तहसीलदार एच एस नायक के नेतृत्व में ओडिशा से चोरी छिपे लाए जा रहे 3 मोटरसाइकिल में 5 बोरा धान और 1 बोरा मक्का को पकड़कर विधिवत जप्त किया गया ।
दोनो मामलों में कोचियों द्वारा मुख्य सड़क का इस्तेमाल न करके चोरी छिपे धान लाने का प्रयास किया जा रहा था जिसके लिए ट्रेक्टर या अन्य बड़े वाहन का इस्तेमाल न करके बाइक और ऑटो जैसे छोटे वाहन का सहारा लिया जा रहा था । कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने इन मामलों को संज्ञान में लेते हुए पड़ोसी राज्य से सटे सरहदी ग्रामों में गश्त बढ़ाने और अवैध धान परिवहन पर अंकुश लगाने अतिरिक्त नाके बंदियों और पेट्रोलिंग हेतु अपनी टीम को पाबंद कर दिया है । साथ ही कोंडागांव पुलिस द्वारा सरहदी क्षेत्र के ग्रामीणों से यह अपील की है कि धान या अन्य किसी अनाज के अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल स्थानीय थाना प्रभारी , तहसीलदार या प्रशासन की इस बाबत गठित लोकल टीम से सम्पर्क कर अवैध धान के परिवहन को रोकने में सहयोग करें ।