सांसद वोरा दुर्ग फतह करने नहीं छोड़ रहे कोई भी कसर

मोतीलाल वोरा छ: दिनों में 30 से अधिक ले चुके है सभाएं और कर रहे हैं जनसंपर्क
दुर्ग। कांग्रेस के अग्रिम पंक्ति के नेताओं में शामिल राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा हाई प्रोफाइल दुर्ग लोकसभा सीट को कांग्रेस के खाते में डालने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहते। यह उनकी रैली, सभाओं एवं जनसंपर्क कार्यक्रम में नजर आ रहा है। गौरतलब है कि दुर्ग लोकसभा से नवगठित कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री समेत चार मंत्रियों की विधानसभा भी शामिल है और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का भी यह गृह क्षेत्र है इसी वजह से श्री वोरा ने दुर्ग जीतने अपनी ताकत झोंक दी है। एयरपोर्ट से उतरते ही वोरा ने चुनाव अभियान की शुरुवात कर दी थी और अब तक छ: दिनों में 30 से अधिक स्थानों और तीन विधानसभा क्षेत्रों में सभाओं और बैठकों के जरिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के पक्ष में प्रचार किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को वोरा ने विधायक अरुण वोरा एवं कांग्रेस जनों के साथ पोटिया एवं ग्रीन चौक में सभाएं ली। कबीर सत्संग भवन पोटिया में आयोजित बैठक में श्री वोरा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाकर हर व्यक्ति को 15 लाख रु और प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का झूठा जुमला देकर भाजपा ने सरकार बनाई थी पर 5 वर्षों में इन्होंने कुछ नहीं किया जबकि कांग्रेस ने सोंच समझ कर गरीबी की मार झेल रहे लोगों के लिए न्यूनतम आय योजना बनाई है जिससे 25 करोड़ गरीबों को लाभ होगा। घर चलाने वाली माताओं एवं बहनों के खाते में हर माह 6 हजार रु जमा किए जाएंगे।
ग्रीन चौक में सांसद वोरा के पहुंचने पर सभापति राजकुमार नारायणी के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों एवं पुष्प वर्षा से उनका भव्य स्वागत किया गया जहां स्टेशन पारा में जनसंपर्क करते हुए मंदिर चौक में वोरा ने वार्ड वासियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की। विधायक अरुण वोरा ने भी अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि कांग्रेस को वादा निभाना और सरकार चलाना आता है नोटबन्दी और जी एस टी के बाद बिगड़ी अर्थव्यवस्था को कांग्रेस की सरकार ही ठीक कर सकती है। इस दौरान वरिष्ठ नेता भंवर लाल जैन, राधेश्याम शर्मा, अजय मिश्रा, देवेश मिश्रा, अनूप चंदनिया,अंशुल पांडेय , भोज यादव, शलभ साहू, मोहित, मासूब अली एवं अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।