खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दीनदयालपुरम खुर्सीपार में दुकानों के 39 आबंटितीयो ने सालों से नहीं दिया किराया,

एक सप्ताह में राशि जमा नही करने पर आबंटन होगा निरस्त

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत दीनदयाल पुरम खुर्सीपार में निर्मित 60 दुकानों के 39 आबंटितीयो के द्वारा आबंटित दुकान का नियमित रूप से किराया एवं समेकित कर की राशि निगम में जमा नहीं की जा रही है! ऐसे आबंटिती को सात दिवस के भीतर बकाया राशि को जमा करने सूचना पत्र जारी किया गया है, इससे पूर्व तीन बार नोटिस जारी की जा चुकी है! बकायादारो द्वारा सात दिवस के भीतर यदि शेष बकाया राशि जमा नहीं किया जाता है तो आबंटित दुकानों को निरस्तीकरण करने की कार्यवाही की जाएगी! जिसका दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने सात दिवस का समय निर्धारित किया गया है! तथा बकायेदारों की सूची निगम मुख्य कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है! सात दिवस के भीतर निगम मुख्य कार्यालय के कक्ष क्रमांक 16 योजना विभाग में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं! निर्धारित तिथि के समाप्त होने के पश्चात दावा-आपत्ति पर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा! कई महीनों और सालों से गोविंद सिंह दुकान क्रमांक 1, कुमारी अर्चना दुकान क्रमांक 3, ओमती दुकान क्रमांक 4, रविकांत सिंह दुकान क्रमांक 6, नूरजहां दुकान क्रमांक 7, दिनेश कुमार दुकान क्रमांक 8, सत्येंद्र कोमा दुकान क्रमांक9, संतोष सेन दुकान क्रमांक 10, राजवती कुमारी दुकान क्रमांक 11, अनिल कुमार साहू दुकान क्रमांक 14, विवेक दास दुकान क्रमांक 17, शिव कुमार वर्मा दुकान क्रमांक 18, घनश्याम सिंह दुकान क्रमांक 20, चैन सिंह दुकान क्रमांक 22, अनिल कुमार कौशिक दुकान क्रमांक 23, विवेक सोनवानी दुकान क्रमांक 24, मनोज प्रताप सिंह दुकान क्रमांक 25, शाबीर खत्री दुकान क्रमांक 26, अजय कुमार कौशिक दुकान क्रमांक 27, रवि कुमार सिंह दुकान क्रमांक 28, रमेश कनौजिया दुकान क्रमांक 29, के व्ही गिरी दुकान क्रमांक 30, मिथिलेश यादव दुकान क्रमांक 31, मोहन साहू दुकान क्रमांक 32, हेमंत कुमार दुकान क्रमांक 34, अजय कुमार कापड़े दुकान क्रमांक 36, पुरुषोत्तम दुकान क्रमांक 38, प्रतिमा निर्मलकर दुकान क्रमांक 39, अमनदीप सिंह दुकान क्रमांक 41, प्रियंका देवांगन दुकान क्रमांक 42, सरफराज अहमद दुकान क्रमांक 44, अलका थूलकर दुकान क्रमांक 45, वर्षा पारधी दुकान क्रमांक 46, सुजाता शर्मा दुकान क्रमांक 47, पूर्णिमा स्वर्णकार दुकान क्रमांक 48, वीरेंद्र कुमार बंजारे दुकान क्रमांक 49, अर्जुन दुकान क्रमांक 50, श्याम सुंदर राव दुकान क्रमांक 52 एवं मुकेश दुकान क्रमांक 53 ने जमा नहीं किया किराया एवं समेकित कर।

Related Articles

Back to top button