खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शौचालय का टूटा दरवाजा देख भारी नाराज हुए आयुक्त

नाली पर कचरा देख आयुक्त ने जुर्माना वसूल करने दिए निर्देश

नोडल अधिकारी पहुंचे एस.एल.आर.एल. सेंटर

रिसाली। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम अधिकारियों को अलर्ट रहने का फरमान जारी किया है। अपर कलेक्टर व रिसाली निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे हर रोज मार्निंग विसिट कर दिशा निर्देश दे रहे है। आजाद मार्केट स्थित जगन्नाथ फर्निचर का कचरा देख आयुक्त ने कड़े तेवर दिखाए। शनिवार की सुबह से आयुक्त क्षेत्र का जायजा लेने साइकिल से निगम क्षेत्र पहुंचे थे। आजाद मार्केट रिसाली में नाली के ऊपर बिखरे कचरा देख आयुक्त स्वत: स्वास्थ्य विभाग के सतीश देवांगन सुपरवाइजर बिरेन्द्र देशमुख को तलब किया और लचर सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की। जांच में खुलासा हुआ कि आजाद मार्केट स्थित जगन्नात फर्निचर का संचालक हर रोज कचरा, ग्लास को नाली में फेक रहा है। इसके बाद आयुक्त ने राजस्व विभाग को प्रकरण दर्ज कर जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए।

शौचालय का दरवाजा टूटा मिला

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सफाई के लिए विशेष गाइड लाइन जारी किया गया है। कार्य को देखने आयुक्त रूआबांधा स्थित सुलभ शौचालय पहुंचे। इस दौरान आयुक्त के साथ स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा व निरीक्षक बृजेन्द्र कुशवाहा भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान शौचालय का दरवाजा टूटा देख उसे बदलने के निर्देश दिए।

मरीजों से की बात

शनिवार दोपहर आयुक्त मौहारी मरोदा में संचालित स्वास्थ्य शिविर पहुंचे। इस दौरान दवाई की उपलब्धता, मेडिकल जांच आदि के बारे में मरीजों से बात की। हालांकि चर्चा के दौरान आयुक्त ने सुविधाओं में कमी होने पर सीधे शिकायत करने की बात कही। शनिवार को कुल 86 मरीजों ने जांच कराया। जिसमें 15 लोगों ने लैब जांच व 59 ने दवा ली।

नोडल अधिकारी ने की समीक्षा

रविवार अवकाश के एक दिन पहले नोडल अधिकारी रमाकांत साहू गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। गोबर खरीदी व गोबर से बनाए जा रहे गो काष्ठ, छेना व खाद को देखने एसएलआरएल सेंंटर रूआबांधा पहुंचे। उन्होने निरीक्षण के बाद सेंटर को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button