छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री 29 नवंबर को शिवरीनारायण आएंगे,

मुख्यमंत्री 29 नवंबर को शिवरीनारायण आएंगे,

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी –
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया ,
कार्यक्रमों के गरिमामय आयोजन के लिए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, जांजगीर-चापा 28 नवंबर 2020/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29 नवंबर को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर नगर पंचायत शिवरीनारायण आएंगे। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महंत रामसुंदर दास, कलेक्टर यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने आज कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड ,राम वनगमन पथ प्रदर्शनी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा , बैठक व्यवस्था, यातायात, प्रवेश द्वार आदि के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे कॉलेज ग्राउंड शिवरीनारायण में आयोजित एक दिवसीय मानस महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही नदी तट पर मेला ग्राउंड में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित राम वनगमन पथ के थ्रीडी स्केल मॉडल, एलईडी से वीडियो प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, चोलश्वर चंद्राकर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button